पटना में गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के 4 लोग डूबे, 2 बच्चों की मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को एक ही परिवार के चार लोग गंगा नदी की भेंट चढ़ गए.खबर के अनुसार गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के चारों लोग डूबने लगे. स्थानीय लोगों की जब उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए महिला और उनके एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चे गंगा में डूब गए. गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी मच गई.नदी की गहराई का अंदाजा नहीं मिलने की वजह से ये हादशा हुआ. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा मंदिर घाट की है. सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से गंगा नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव (Drowned To Death) को बरामद कर लिया. मृतकों दोनों बच्चों के नाम पांच वर्षीय अभि कुमार और चार वर्षीय रुद्र कुमार है.

टुन्नी यादव की विवाहिता बेटी रविवार को अपने दो बच्चों और एक भतीजे के साथ गंगा मंदिर घाट पर नहाने के लिए आई थी. स्नान के दौरान नदी की गहराई का अंदाजा नहीं मिलने पर यह चारों लोग डूबने लगे. स्थानीय लोगों की जब उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए महिला और उनके एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चे गंगा में डूब गए. गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

गंगा में डूबे चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, और वो स्नान के लिए गंगा मंदिर घाट आए थे. मालसलामी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूबे दो बच्चों के शव बरामद किए जाने की बात कही. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में चीख-पुकार और कोहराम मचा है.

Share This Article