सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के पहले राज्य के छात्रों को एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए एक बड़ा एलान किया है.अब सरकार ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना के तहत गरीब छात्रों को पढ़ाई में मदद करने जा रही है. इसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए चार लाख रुपए तक की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार की इस योजना के पीछे मंशा है कि कोई भी छात्र गरीबी के कारण उच्च शिक्षा पाने से वंचित न रह जाए.
इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया अपनाई जायेगी. यानी छात्र घर बैठे इसके लिए आवेदन दे सकते हैं.इस व्यवस्था के तहत छात्रों को चार प्रतिशत ब्याज की दर से लोन उपलब्ध कराया जाएगा. छात्रों को लोन लेमे में कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना का लाभ पाने की प्रकिया को भी बेहद आसान रखा है.इस योजना के तहत छात्र कुछ जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करके लाभान्वित हो सकते हैं. इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए www.educationbihar.gov.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग का कहना है कि गरीब बच्चे अपनी उच्च शिक्षा आगे जारी रख सकें,इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है.
Comments are closed.