दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में नवगछिया में 4 लोगों की मौत.
सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन में जिन मालवाहक ट्रकों को चलने की इजाजत है, वो सड़कें वीरान देख बेलगाम रफ़्तार से मौत बनाकर सडकों पर दौड़ लगा रहे हैं. शुक्रवार की देर रात ऐसे ही बेलगाम रफ़्तार से दौड़ लगा रहे ट्रकों की आमने सामने की टक्कर हो गई. नवगछिया जिले में हुई इस आमने सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है.
खबर के अनुसार शुक्रवार देर रात नवगछिया एन एच 31 के खरीक चौक बाबा ट्रांसपोर्ट के समीप तेज रफ्तार से आ रही दो ट्रक आपस में टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में नालंदा के दो और झारखंड के दो लोगों की मौके पर जान चली गई है. बताया जा है कि देर रात बिहपुर की तरफ से आ रही ट्रक का कटिहार से आ रही ट्रक से खरीक चौक पास टक्कर हो गई.
इस दुर्घटना में नालंदा के गुंजन, सुनील कुमार व झारखंड के गोपाल पांडेय व उषा देवी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गोपाल पांडे और उषा देवी पति -पत्नी हैं और झारखंड से पटना आ रहे थे. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.