रसोई गैस का सिलेंडर फटने से 4 की मौत,मिड डे मील बनाने के दौरान हादसा

City Post Live

रसोई गैस का सिलेंडर फटने से 4 की मौत,मिड डे मील बनाने के दौरान हादसा

सिटी पोस्ट लाइव  : बिहार के मोतिहारी जिले (motihari district )से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है. मोतिहारी में रसोई गैस का सिलेंडर (gas cylender) फटने से दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना  सुगौली के बगरा रेलवे फाटक ( bagaura railway fatak) के पास हुई है. सुगौली नगर परिषद स्कूल के लिए भोजन बनाने का काम सुबह से चल रहा था. उसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और उसमे चार लोग मारे गए.

खबर के अनुसार मोतिहारी जिले (motihari district)  स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील एक एनजीओ की तरफ से बनाया जाता है.जब मिड-डे मिल बनाया जा रहा था अचानक बिस्फोट गया .ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसकी आवाज से पूरा ईलाका दहल गया. आवाज सुनकर लोग पहुंचे तबतक चार लोगों की जान जा चुकी थी.

Share This Article