समस्तीपुर में मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की हो गई मौत, कई और के दबे होने की आशंका

City Post Live

समस्तीपुर में मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की हो गई मौत, कई और के दबे होने की आशंका

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. कुछ लड़के छठ पर्व के लिए मिट्टी लाने गए थे. मौके पर किसी कारण से मिट्टी धंस गई. मिट्टी धंसने से उसके नीचे 18 लड़के दब गए.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. कुछ लड़के छठ पर्व के लिए मिट्टी लाने गए थे. मौके पर किसी कारण से मिट्टी धंस गई. मिट्टी धंसने से उसके नीचे 18 लड़के दब गए. मिट्टी धंसने के कारण चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. छह लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.अपने तरह की यह पहली दुर्घटना है.लोग सकते में हैं. छठ पूजा का त्योहार इस दुर्घटना की वजह से मातम में दब्दिल हो गया है.

घटना समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के नजीरपुर सुरहनिया पोखर की है. मिट्टी धंसने के कारण तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. मिट्टी के नीचे कई और लड़कों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है. इस अवसर पर पूरे परिवार के लोग एक जगह जुटते हैं. छठ के अवसर पर हुए इस दिल दहलाने वाले हादसे से नजीरपुर सुरहनिया पोखर क्षेत्र के निवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है.चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.लोगों का कहना है कि पहलीबार अस तरह की दुर्घटना हुई है.लोग गंगा घाट पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध नहीं किये जाने का आरोप भी लगा रहे  हैं.

 

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार ने खोला बड़ा राज,आखिर क्यूँ राज्य की महिलाये उन्हें कहती है क्विंटलवा बाबा

 

 

Share This Article