सिटी पोस्ट लाइव: 39वीं जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च 2021 तक कालचक्र मैदान बोधगया में आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से लगभग 500 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और सभी खिलाड़ियों का रहने एवं खाने का प्रबंध कालचक्र मैदान के बगल में स्थानीय होटलों में की गई है. साथ ही कोच एवं अधिकारी पदाधिकारी गण का प्रबंध भी स्थानीय होटलों में ही किया गया है.
बता दें कि, कोरोना काल के बाद बिहार में यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है एवं 1 साल के बाद किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में होने जा रहा है. आयोजन कमेटी के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए रहने खाने का उचित प्रबंध किया गया है. खासकर खाने में बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा खाजा गया का फेमस तिलकुट इत्यादि व्यंजन का प्रबंध क्या है. खिलाड़ियों को स्टेशन से होटल आने जाने हेतु विभिन्न गाड़ियों का प्रबंध भी किया गया है. आयोजन कमेटी के द्वारा सभी तैयारी कर ली गई है. साथ ही बता दें कि, शूटिंग बॉल वॉलीबॉल से मिलता जुलता खेल है एवं भारत सरकार के द्वारा यह खेल मान्यता प्राप्त है एवं केंद्र सरकार के द्वारा स्पोर्ट्स कोटा भर्ती हेतु इस खेल से भी खिलाड़ियों का चयन किया जाता है.
ऑल इंडिया सिविल सर्विस में भी यह खेल खेला जाता है. इस खेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजुर अग्रवाल हैं एवं महासचिव रविंद्र सिंह तोमर है. बिहार में यह खेल पूर्व से ही खेला जा रहा है यहां के बच्चे कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. आयोजन समिति ने बोधगया में यह प्रतियोगिता कराने का विचार है किया है ताकि विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाडी एवं अधिकारी का स्वागत ज्ञान एवं मोक्ष की धरती भगवान विष्णु की नगरी मे सब भ्रमण भी कर सकें.
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा किया जाएगा एवं इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी एसएसबी छेरिंग दोर्जे इत्यादि कई गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 फरवरी को संध्या 4:30 पर आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह अध्यक्ष हैं, आयोजन सचिव सिंह के अनुसार, इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां एवं समुचित व्यवस्था हेतु जनमानस फाउंडेशन को होस्ट के रूप में प्रतियोगिता कराने का जिम्मा दिया है. जनमानस फाउंडेशन के द्वारा कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन उनके द्वारा किया गया है.
चार कमेटी का गठन किया गया है. पहला आवासन कमेटी जो रियांश कुमार विवेक भारद्वाज एवं शिवम कुमार के जिम्में रहेगा. भोजन की जिम्मेदारी हरेंद्र नारायण सिंह उर्स मेजर एवं वगेश कुमार और मो. साजिद मोहम्मद साजिद की जिम्मेदारी दी गई है वहीं ट्रांसपोर्टिंग इत्यादि की जिम्मेदारी मोहम्मद शिबू खान पवन कुमार के जिम्मे में रहेगी. उद्घाटन एवं अतिथियों का स्वागत इत्यादि की जिम्मेदारी अमरनाथ मेहरबार को दी गई है.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट