बिहार में मिले कोरोना के 3741 नए मरीज, बढ़ता जा रहा है संक्रमण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3741  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90553 हो गई है. बिहार में फिलहाल 33049 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 529 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अररिया में 71, अरवल में 21, औरंगाबाद में 77, बांका में 26, मधुबनी में 129, पूर्वी चंपारण में 169, सहरसा में 175 कोरोना के मरीज मिले हैं.

कोरोना जांच और ईलाज की व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.विपक्ष तो निशाना साध ही रहा है. सहयोगी दल एलजेपी के निशाने पर भी सरकार है.वैसे कहने के लिए तो हर रोज 75 हजार सैम्पल की जांच हो रही है. लेकिन ये जांच प्रॉपर नहीं है.एंटीजन जांच हो रही है इसका रिजल्ट गलत आने की संभावना ज्यादा बनी रहती है.

Share This Article