350 बीडीओ का एकसाथ तबादले की अधिसूचना जारी कर दिया गया है.गौरतलब है कि इतने बड़े पैमाने पर कई साल बाद बीडीओ का तबादला राज्य सरकार ने किया है.
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है.खबर के अनुसार 350 (बीडीओ ) प्रखंड विकास पदाधिकारियों के एकसाथ तबादले की अधिसूचना जारी कर सबको हैरान कर दिया है.गौरतलब है कि इतने बड़े पैमाने पर कई साल बाद (बीडीओ ) प्रखंड विकास पदाधिकारियोंका तबादला राज्य सरकार ने किया है.गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था.
इस तबादले को चुनाव की तैयारी माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार एकबार फिर से बड़े पैमाने पर तबादला होने की संभावना है.सभी ( बीडीओ) प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दो दिनों के अन्दर नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश सरकार ने दिया है.इतने बड़े पैमाने पर बीडीओ के तबादले को लेकर एकबार फिर बिहार की राजनीति के गरमाने की संभावना है.गौरतलब है कि लम्बे समय से मंत्री और विधायक अपने अपने क्षेत्र में अपने मनपसंद अधिकारियों के तबादले को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए थे.