33 साल के क्रिकेटर Ashwin Yadav का दिल का दौरा पड़ने से निधन .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव (Ashwin Yadav) का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. अश्विन यादव अभी महज 33 साल के थे.आश्विन अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए हैं.भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने यादव के निधन पर ट्वीट किया, ‘अश्विन यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह बहुत ही हंसमुख और पूरी तरह से ‘टीम मैन’ थे. मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा. ओम शांति. आपकी कमी खलेगी’.

आगे उन्होंने लिखा है-ऑफ स्पिनर विशाल शर्मा उनके साथी खिलाड़ी थे, उन्होंने कहा कि यादव के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी. उन्होंने कहा, ‘वह ‘टीम मैन’ थे और स्थानीय लीग में खेले. मुझे यकीन नहीं रहा कि उनका निधन हो गया है’.मोहाली में पंजाब के खिलाफ 2007 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले यादव (Ashwin Yadav) ने 14 फस्ट क्लास मैच खेले और इसमें 34 विकेट चटकाए. उप्पल स्टेडियम में 2008-09 सत्र में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.

Share This Article