सिटी पोस्ट लाइव : एक बार फिर सरकार ने बिहार के 31 डीएसपी का तबादला कर दिया है. जिसमें राजेश कुमार आतंकवाद निरोधक दस्ता के डीएसपी बनाये गए हैं. तो वहीं मनीष कुमार सिन्हा शेरघाटी के SDPO बनें हैं. औरंगाबाद के नए DSP विजय कुमार को बनाया गया है. जबकि उपेंद्र कुमार यादव को कटिहार रेल DSP बनाया गया है, तथा पारस नाथ साहू सीतामढ़ी के DSP बने हैं. बता दें इससे पहले शुक्रवार को देर रात 12 बजे नीतीश सरकार ने 21 जिलों के डीएम, 54 एसडीओ और 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन तबादलों की तैयारी पिछले एक सप्ताह से ज्यादा दिनों से चल रही थी . बहुत दिनों बाद इतने बड़े पैमाने पर हुए तबादले में जातीय समीकरण का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है. विपक्ष इसे नीतीश कुमार की चुनावी तैयारी से जोड़कर देख रहा है.