कोरोना की चपेट में बिहार के 300 प्रखंड, एक दिन में मिले 6541 मरीज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं.राज्य में रिकवरी दर में तेजी से गिरावट हो रही है. अब रिकवरी रेट घटकर 94.04 तक पहुंच गया है. मरीजों के मौत का सिलसिला भी जारी है. पटना एम्स में 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. शुक्रवार की शाम तक एक दिन में राज्य में 6541 मरीजों में एक बार फिर से संक्रमण की पुष्टि हुई और राज्य में अब एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 34084 तक पहुंच गई है. बिहार में ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण की रफ्तार में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. पटना में सबसे ज्यादा 2116 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

पटना में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 13927 हो गई है. वहीं, पटना के अलावा बेगूसराय में 258, भागलपुर में 229, दरभंगा 197, पूर्णिया 199, समस्तीपुर 228, मुजफ्फरपुर 427, वैशाली 144, वेस्ट चंपारण 123, नालंदा 136, कटिहार 124, मधेपुरा 139 , गया में 132 और सारण में भी 117 मरीज मिले हैं. बढ़ते संक्रमण से ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि राज्य में रिकवरी दर में तेजी से गिरावट हो रही है और अब रिकवरी रेट घटकर 94.04 तक पहुंच गया है. लेकिन सबसे ख़ास बात- मरीजों की सिर्फ कोरोना से मौत नहीं हुई है बल्कि डॉक्टरों की मानें तो जितनी भी मौतें हो रही है. अधिकतर मरीजों में मल्टीपल डिजीज की समस्या रह रही है, यानी हार्ट, किडनी, लीवर, सर्जरी, ब्रेन हेमरेज या कैंसर के मरीजों की मौत हो रही है.

दरअसल ऐसे मरीजों की इम्युनिटी पावर काफी कम रहती है. पटना के इनकमटैक्स डिपार्टमेंट के जीएसटी में एक साथ 70 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं.रिपोर्ट आते ही सभी को होम आईसोलेशन में भेज दिया गया. कार्यालय परिसर और दफ्तर के अंदर पूरी तरह से सैनिटाईजेशन का काम शुरू है. पटना में सबसे ज्यादा मरीज संक्रमित हो रहे हैं तो सबसे ज्यादा मरीज होम आईसोलेशन में ही हैं.

Share This Article