30 मई और 31 मई को दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल

City Post Live

एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक सहित पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर रहेंगे.

सिटीपोस्टलाईव: 30 मई और 31 मई को दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल.30 मई और 31 मई को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर बैंक कर्मचारी रहेंगे.सरकारी बैंकों के कर्मचारी इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा कर्मचारियों के वेतन में दो फीसदी की ‘मामूली’ बढ़ोतरी के को लेकर यह बंद रहेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर देश के 10 लाख बैंक कर्मचारी व अधिकारी 30 और 31 मई को हड़ताल पर रहेंगे.बिहार प्रोविन्सियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी के अनुसार वह इस बात पर अड़े रहे कि अधिकारियों की मांगों पर बातचीत स्केल 3 तक ही सीमित रहेगी.

30 मई और 31 मई को दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल.सचिव संजय तिवारी के अनुसार एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक सहित पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर रहेंगे.पिछली बार आईबीए ने वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

यूएफबीयू ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) सहित नौ संगठनों का एक निकाय है. बीते पांच मई को हुई बातचीत के दौरान आईबीए ने वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी सहित दो प्रस्ताव दिये थे, जिसे खारिज कर दिया गया है।

Share This Article