जीत गई जिंदगी, 30 घंटे बाद बोरवेल से जिंदा बाहर निकली सना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव:  बिहार के मुंगेर में 225 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम सना को सकुशल निकालने में कामयाबी मिल गई है. लगातार 30 घंटे सन्नो को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद यह कामयाबी मिली है.एनडीआरएफ  की टीम ने रेस्क्यू के लिये 45 फीट का गड्ढा खोद कर बच्ची को बाहर रात 10  बजे बोरवेल से बाहर निकाला . एल शेप की खुदाई कर एनडीआरएफ की टीम बच्ची तक पहुँचने में कामयाब रही . घटनास्थल के पास पहले से ही एक एबुंलेस को तैयार रखा गया है. एंबुलेंस में सन्नो  की मां, डॉक्टर और परिवार के दूसरे परिजन शाम 8 बजे से ही बैठकर सन्नों के बाहर निकलने का इंताजर कर रहे थे. जिले के डीएम और एसपी भी मौके पर थे .उनके सामने ही सन्नू को सुरंग से बाहर निकाला गया. .

सन्नो को बोरवेल से बाहर निकालने के बाद उसे आईसीयू में भर्ती  करा दिया दिया गया है. वैसे बोरवेल से बाहर निकलते ही एम्बुलेंस में बच्ची का ईलाज शुरू हो गया. अभी बच्ची जिन्दा और सही सलामत है लेकिन उसकी सेहत बहुत खराब हो चुकी है.डॉक्टर अभीतक कुछ अभी बता नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ घंटे की निगरानी के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. बच्ची का ईलाज शुरू हो चूका है.लेकिन अभी भी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग बच्ची की एक झलक पाने को बेताब हैं. लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं. बच्ची के ईलाज में कोई परेशानी न हो पुलिस इस बात को लेकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है.

बच्ची की सकुशल निकलने के बाद  उसके जल्द स्वस्थ होने को लेकर लोग अस्पताल के बाहर प्रार्थना कर रहे हैं. पटना समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों से सन्नो की सलामती के लिये पूजा-पाठ और हवन किया जा रहा था..गौरतलब है कि बच्ची सन्नो  मंगलवार की शाम घर के अंदर ही खेल रही थी. इसी दौरान तीन बजे के करीब वह घर में मौजूद बोरवेल में गिर गई. सन्नो  की मां की रोने-चीखने की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने प्रशासन को इसकी खबर दी.राहत बचाव कार्य शुरू हुआ और 30 घंटे बाद बच्ची को सही सलामत बोरवेल से निकाल लिया गया.30 घंटे के बाद मुंगेर समेत पुरे देश के लोगों ने सन्नों के बाहर निकलने के बाद राहत की सांस ली है.

Share This Article