सासाराम में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में गयी 3 की जान

City Post Live - Desk

सासाराम में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में गयी 3 की जान

सिटी पोस्ट लाइवः सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गयी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। दरअसल बस और ट्रक में टक्कर हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी है।

हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक घटना रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां शिवसागर थाना इलाके के किरहिंडी में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि एनएच 2 पर यह हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. बस भभुआ से सासाराम आ रही थी. इस दौरान ट्रक से भिड़ंत हो गई. दर्जनों लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share This Article