सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना बंदी में भी अधिकारियों के प्रोन्नति का काम नहीं रुका है. कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बीच बिहार के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अपनी अधिसूचना जारी कर दी है. जिन तीन आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, कैबिनेट के प्रधान सचिव डॉ दीपक प्रसाद और भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी शामिल हैं.
अमृत लाल मीणा को अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नति दी गई है. वहीं डॉ दीपक प्रसाद को भी अपर मुख्य सचिव में प्रमोशन दिया गया है.दोनों अधिकारियों का पद को उत्क्रमित कर दिया गया है.वहीं भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी को शीर्ष वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है.इस प्रोन्नति की वजह से उनकी वर्तमान पदस्थापना पर कोई असर नैन पड़ेगा.अभी वो जहाँ हैं वहीँ बने रहेगें.सूत्रों के अनुसार सरकार ये कोशिश कर रही है कि लॉक डाउन की वजह से अधिकारियों की प्रोन्नति का काम न रुके.