सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ रहा है। सूबे में 195 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना जिले में पीएमसीएच के तीन डॉक्टर समेत 80 नए संक्रमित मिले। दो मरीजों की मौत पीएमसीएच के कोविड वार्ड में हो गई। इनमें से एक कैंसर पीड़ित था जबकि दूसरे 75 साल के बुजुर्ग जो कई बीमारियों से पीड़ित थे।
संक्रमित तीनों डॉक्टर पूर्व में कोरोना का टीका ले चुके थे। इनमें से दो डॉक्टर मेडिसीन विभाग के हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 468 हो गई है। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 53592 हो गई है। इनमें 52667 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।
एम्स पटना में शनिवार को पांच नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि चार स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब कोविड वार्ड में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 42 हो गई है। वहीं राज्य में शनिवार को 195 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी।