सिटी पोस्ट लाईव : बक्सर जिले के बगेन ओपी के बगेन भदवर निवासी सिपाही राम के पुत्र नागदेव राम व शंम्भु राम के पुत्र बिनय राम की शादी नारायणपुर थाना के सहयोगी टोला निवासी रमेश राम की पुत्री बिन्दा व देवकी के साथ शादी तय हुई . शादी की तिथि निर्धारण के अनुसार हिन्दी में नौ (९) को लड़का पक्ष वालों ने सात समझ लिया और 29 जून की जगह 27 जून को बारात लड़की के दरवाजे पर ले कर पहुंचे गए. दो दिन पहले ही बरात के दरवाजे पर पहुँच जाने से दुल्हन का बाप परेशान हो गया. बेचारा बेटी का बाप 29 जून की तैयारी में जुटा था और बरात दरवाजे पर पहुँच गई थी ,दो दिन पहले ही 27 को. दोनों पक्ष साथ बैठे , लगन पत्री देखा फिर गलती का अहसास हुआ . 29 जून शादी की तिथि निर्धारण देख बारात तो वापस लौट गई लेकिन दुल्हे को रोक लिया . आज फिर से बारात आएगी और शादी होगी फिर दोनों दुल्हे दुल्हन को लेकर जायेगें .
सूत्रों के अनुसार भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सहयोगी टोला निवासी रमेश राम के घर बुधवार की रात दो बेटियों की बरात आई . लेकिन हिंदी और अंगरेजी के (9,९ ) नौ के चक्कर में बुरी तरह फंस गई. नतीजा बाराती तो वापस चले गए, लेकिन दुल्हों को लड़कीवालों ने इस डर से वापस नहीं जाने दिया कि कहीं शादी रुक ना जाए. दोनों दूल्हे को ससुराल में बंधक बनकर दो दिन ससुराल में रहना पड़ा. बाराती भी बैरंग वापस बिना सेवा सतकार के चले गए लेकिन दुल्हे राजा बन गए बंधक .. आज फिर से 29 जून को बरात आई है . आज रात शादी होगी और तब दुल्हे दुल्हनों के साथ अपने घर जाने को आजाद हो जायेगें .