चुनाव आयोग के आदेश पर 27 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजनीतिक दल भले कोरोना के संक्रमण की दुहाई देते हुए चुनाव को आगे बढाने की मांग कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग जोरशोर से चुनावी तैयारियों में जुटा है. लगातार आयोग जिलों के डीएम-एसपी के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहा है. लगातार सरकार को अधिकारियों के तबादले का निर्देश जारी कर रहा है. एकबार फिर से  चुनाव आयोग के आदेश पर 27 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन हेतु निर्देश दिए गए थे.

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों से आच्छादित होने वाले पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया जाना है. क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र, पटना क्षेत्र ,मुजफ्फरपुर एवं मगध क्षेत्र गया के साथ हुए विमर्श के आलोक में इन पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया जा रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है.मतलब साफ़ है चुनाव आयोग अपनी तरफ से चुनाव की तैयारी कर रहा है. दूसरी तरफ लगातार पटना हाईकोर्ट में चुनाव टालने की मांग को लेकर जनहित याचिकाएं डाली जा रही हैं.

Share This Article