दोपहर बारह बजे तक बिहार में 26.19 प्रतिशत मतदान, सारण में सबसे ज्यादा 29 प्रतिशत वोटिंग

City Post Live - Desk

 दोपहर बारह बजे तक बिहार में 26.19 प्रतिशत मतदान, सारण में सबसे ज्यादा 29 प्रतिशत वोटिंग

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। दोपहर बारह बजे तक बिहार में 26.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वोटिंग प्रतिशत के मामले में सारण दोपहर तक टाॅप पर है वहां दोपहर बारह बजे तक सबसे ज्यादा 29 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सीतामढ़ी में 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ है, मधुबनी में मतदान का प्रतिशत 25.85 रहा है जबकि सारण में 12 बजे तक 29 प्रतिशत, हाजीपुर में 25 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 26.28 प्रतिशत मतदान हो सका है.

12 बजे तक बिहार में मतदान का औसत 26.19 प्रतिशत रहा है.सुबह 11 बजे तक बिहार की पांच सीटों पर लगभग 21 फीसदी वोटिंग हुई है. निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक सीतामढ़ी में 21प्रतिशत, मधुबनी में 18.25 प्रतिशत, सारण में 21 प्रतिशत, हाजीपुर में 21 प्रतिशत वोट डाले गए हैं जबकि मुजफ्फरपुर में वोटिंग का प्रतिशत 23.58 रहा है. लखीसराय में हो रहे रिपोल का प्रतिशत 26.50 रहा है.इससे पहले बिहार में सुबह 10 बजे तक लगभग 15 फीसदी वोटिंग हुई थी. सीतामढ़ी में 15प्रतिशत, मधुबनी में 13 प्रतिशत, सारण में 17 प्रतिशत, हाजीपुर में 16 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 14.10 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है जबकि लखीसराय में रिपोल का प्रतिशत 18.6 रहा था

Share This Article