सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार जिले में अभी-अभी एक बड़ा हादसा हुआ. एक घर से निकली चिंगारी ने 25 घरों को जला कर राख कर दिया. जिसके बाद लाखों की क्षति हुई. खबर की माने तो यह घटना कटिहार के मनसासी थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद महादलित टोला की है.
आग के कारणों के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर पर खाना पकाया जा रहा था. गैस सिलिंडर लिक होने के कारण आग दहकने लगी जिससे झोपड़ी जलने लगी. इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता आग बड़ा रूप ले चूकी थी. उस इलाके में सभी घर एक दूसरे से सटे हुए है, जिसके कारण आग तेज होती चली गई.
स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का कोशिश किया जा रहा है. लाखों रूपए की क्षति हुई है लेकिन किसी की जान का खतरा नहीं है. अनाज जल जाने के कारण स्थानीय लोगों में गुस्सा है और प्रशासन से राहत की मांग की जा रही है.