बिहार में फिर आज मिले 2480 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, पटना में 411 मरीज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में अकेले 411 मरीज मिले हैं. विभाग द्वारा जारी लिस्ट में 27 और 26 जुलाई को लिए गए सैम्पल की जांच में ये मरीज मिले हैं. जहां पूरे बिहार में 27 के 1749 तो 26 जुलाई के मामलों में 731 नए कोरोना मरीज मिले हैं. बता दें इससे पहले सोमवार को 26 जुलाई के 812, 25 जुलाई के 1048 और 24 जुलाई या उससे पहले के लिए सैम्पल के अनुसार कुल 2192 नए कोरोना मरीज मिले थे. वहीं अबतक मिले मरीजों की बात की जाए तो यह आंकड़ा 43591 तक पहुंच चुका है.

27 जुलाई को हुए टेस्ट में जिन जिलों में कोरोना की सबसे अधिक संख्या मिली है. पटना में 306,  मुजफ्फरपुर में 162, नालंदा में 121,  ईस्ट चंपारण में 115,  नालंदा 121, रोहतास 78, वैशाली 70, के अलावा अररिया में 24, अरवल में 23 औरंगाबाद में 46, बांका में 16,  बेगूसराय में 44, भागलपुर में 52, भोजपुर में 51, बक्सर में 52, दालकोला जिसका कि किशनगंज में  टेस्ट हुआ एक, दरभंगा 16, ईस्ट चंपारण 3, गया 115, गोपालगंज 18,  जमुई 38,  जहानाबाद 22, कैमूर में 6, कटिहार एक, खगड़िया 35, किशनगंज 25, लखीसराय 9, मधेपुरा 29, मधुबनी 50,  मुंगेर 27,   नवादा 17,  पुणे का एक जिसका टेस्ट पटना में हुआ, पूर्णिया 42 ,  साहिबगंज एक, समस्तीपुर 53,  शेखपुरा 11, सीतामढ़ी में 6,  सिवान 33, सुपौल 32, वेस्ट चंपारण में 16 मामले पाए गए.

26 जुलाई को जिनकी टेस्टिंग हुई थी उनमें पटना में 105, अररिया में 32, अरवल में छह, औरंगाबाद में 29, बांका में 14, बेगूसराय में 12, भागलपुर में तीन, भोजपुर में 35,  बक्सर में 42,  दरभंगा में 10, ईस्ट चंपारण में 9,  गया में 30, गोपालगंज में 29, जमुई में एक, कैमूर में नौ, कटिहार में 53, खगड़िया में 16, किशनगंज में 36, लखीसराय में 9, मधेपुरा में पांच मधुबनी में पांच, मुंगेर में आठ, मुजफ्फरपुर में 37, नालंदा में सात, नवादा में आठ,  पूर्णिया में 31, रांची का एक जिसका सैंपल पटना में लिया गया- एक, रोहतास में 29,  सहरसा में 23,  सारण में 46, शिवहर में छह, सीतामढ़ी में एक, सिवान में 15, सुपौल में दो, उत्तर दिनाजपुर, जिसका टेस्ट किशनगंज में हुआ था एक, वैशाली में 17 और  वेस्ट चंपारण में 16 मामले सामने आए हैं.

गौरतलब है कि बिहार में आठ जुलाई से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण के मामले औसतन 1200 से ऊपर पाए जा रहे हैं. हर दिन सामने आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर आठ जुलाई को 749 मामले सामने आए और आंकड़ा 13274 तक पहुंच गया. 9 जुलाई को 704 नये मामलों के साथ 13978, 10 जुलाई को 352 मामलों के साथ 14330, 11 जुलाई 709 नये मामलों के साथ 15039, 12 जुलाई को 1266 नये मामलों के साथ ही 16305, 13 जुलाई को 1116 नये मामलों के साथ 17421, 14 जुलाई को 1432 संख्या  के साथ 18853 हो गई.

15 जुलाई को 1320 नये केस के साथ 20173, 16 जुलाई के दोपहर दो बजे तक 1385 के साथ 21558, 17 जुलाई को 1742 नये मरीजों के साथ 23300, 18 जुलाई को 1667 संक्रमित मिलने के साथ ही 24967, 19 जुलाई को 1412 नये मरीजों के साथ 26379, 20 जुलाई को 1076  नये मामलों के साथ ही  27455, 21 जुलाई को कोविड पॉजिटिव के 1109 मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या  28,564 पहुंच गई. 22 जुलाई को 1502 केस मिले और आंकड़ा 30066 पहुंच गया. 23 जुलाई को बिहार में 1625 केस मिले कुल संक्रमितों की संख्या 31691 हो गई.

24 जुलाई को 1820 मामले सामने आने के साथ की कोरोना संक्रमितों की संख्या 33691 हो गई. 25 जुलाई को 2803 मामले आने के साथ ही आंकड़ा 36314 पहुंच गया था. वहीं 26 जुलाई को 2 हजार 605 मामले मिलने के साथ ही आंकड़ा 38 हजार 919 पहुंच गया था. वहीं, 27 जुलाई को  2192 नए केस के साथ ही आंकड़ा 41111 पहुंच गया था. मंगलवार यानी 28 जुलाई को एक बार फिर 2480 नये मामलों के साथ ही आंकड़ा 43591 हो गई.

Share This Article