जालिम मुखिया के गांव के मस्जिद से उठाए गए 24 लोग, 3 निकले कोरोना पॉजिटिव

City Post Live

जालिम मुखिया के गांव के मस्जिद से उठाए गए 24 लोग, 3 निकले कोरोना पॉजिटिव

सिटी पोस्ट लाइव : नेपाल में बैठकर बिहार में कोरोना फैलाने की कुख्यात नेपाली तस्कर जालिम मियां का असली चेहरा सामने आ गया है. SSB की आशंका सही निकली है. बिहार में घुसपैठ के जरिए कोरोना वायरस को फैलाने की साजिश कर रहा जालिम मुखिया की सच्चाई अब सामने आने लगी है. बिहार के साथ रोटी-बेटी का सम्बन्ध होने की दुहाई देकर अपना अपराध छुआने की कोशिश कर रहे जालिम मियां के गावं के मस्जिद में छापेमारी हुई है.

नेपाल पुलिस की कारवाई में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश में लगे मास्टरमाइंड जालिम मुखिया के गांव के मस्जिद से 24 संदिग्ध मिले हैं. खबर के अनुसार इनमें से तीन कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.अब ये बात साफ़ हो गई है कि जालिम मियां ऐसे ही कोरोना पॉजिटिव मारीजों को बिहार में घुसाने की साजिश रच रहा था.खबर ये भी आ रही है कि नेपाल हजारों बिहारी फंसे हुए हैं.उनके साथ वहां मारपीट की जा रही है. उन्हें जबरन बिहार भेंज जा रहा है.

Share This Article