24 सीटों के लिए कमोबेश .मुकेश सहनी और चिराग पासवान की साख कसौटी पर है। 

City Post Live - Desk

बिहार एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को आठ बजे से वोटिंग जारी है। मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव के लिए 534 प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के सवा लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 24 सीटों के लिए किस्मत आजमा रहे 187 प्रत्याशियों के भाग्य मूल्यांकन करेंगे। आयोग की ओर से निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शी और स्वच्छ मतदान के लिए संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू  चूका है जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा। स्थानीय प्राधिकार चुनाव में कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। किसी भी उम्मीदवार को पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं मिला है।

 

मत पत्र पर प्रत्याशी के नाम के सामने पार्टी का नाम लिखा है। 24 सीटों के लिए कमोबेश सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजद (23), भाकपा (01),भाजपा (12), जदयू (11) रालोजपा (01) और कांग्रेस (15) के अलावा कुछ सीटों पर लोजपा रामविलास और विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार भी हैं। खासकर वीआइपी के संस्थापक मुकेश सहनी और चिराग पासवान की साख कसौटी पर है।

 

सांसद, विधायक, विधान पार्षद, त्रिस्तरीय पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, छावनी क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि मतदाता होते हैं। मतदाता बैगनी स्केच पेन से मतपत्र पर मूल्यांकन कर मतपेटी में मतदान करेंगे। मतदाताओं के चुनाव कर्मियों द्वारा दिए गए पेन की मदद से अपनी पसंद के प्रत्याशी के नाम के आगे अंक लिखकर मतदान करना होगा। किसी भी हाल में मतदाता मतपत्र  पर ना तो हस्ताक्षर कर सकेंगे ना ही अंगूठे का निशान लगा सकेंगे। मतदाताओं के लिए स्पष्ट किया गया है कि वे यदि मतपत्र पर हस्ताक्षर करते हैं या अंगूठे का निशान लगाते हैं तो उनका मत बेकार चला जाएगा।

 

त्रिकोणीय मुकाबला

 

Share This Article