बिहार में फिर मिले 228 पॉजिटिव, अब तक 55 मौत, विधायक भी संक्रमित.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर बनकर ढा रहा है. सोमवार को अभी तक 6500 सैम्पल की जांच में 228 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7893 हो गयी है.अबतक  5767 लोग ठीक हो चुके हैं. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के सात डॉक्टर और क्लीनिकल पैथालॉजी विभाग के एक कर्मचारी समेत कुल 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सात डॉक्टरों में पांच महिलाएं हैं, जो स्त्री एवं प्रसूति विभाग में जूनियर रेजीडेंट है. उधर, दरभंगा के जाले विधायक जीवेश भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दूसरी ओर, कोरोना के चक्‍कर में एक ट्रेन चालक ने सुसाइड कर लिया, लेकिन बाद में उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई.

बिहार में सोमवार को 3.48 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 7893 हो गई है. 24 घंटे में और 136 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.अब स्वस्थ लोगों की संख्या 5767 हो गई है. राज्य में अभी 2073 एक्टिव केस हैं. सोमवार को सारण में एक और मौत हुई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्‍या अबअ 55 हो गई.राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को पटना से 37 नए संक्रमित मिले हैं. पटना में अब तक  संक्रमितों की कुल संख्या 446 हो गई है. महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से 272 लोग स्वस्थ हुए और तीन की मौत हुई है. पटना जिले में अभी 171 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य सचिव के अनुसार सोमवार को 28 जिले (पटना सहित) से कुल 228 पॉजिटिव मिले हैं.पटना के 37 के अलावा औरंगाबाद से एक, बांका से एक, भागलपुर से पांच, भोजपुर से दो, बक्सर से चार, दरभंगा से 17, गोपालगंज से सात, जमुई से दो, जहानाबाद से एक, कटिहार से चार, किशनगंज से 11, लखीसराय से दो, मधेपुरा से चार, मधुबनी से 27, मुजफ्फरपुर से एक, नालंदा से 10, सहरसा से 17, समस्तीपुर से 18, सारण से दो, शेखपुरा से एक, सिवान से 27, सुपौल से पांच और वैशाली से सात पॉजिटिव मिले हैं.बेगूसराय से दो, कैमूर से एक, मुंगेर से आठ और पूर्णिया से चार पॉजिटिव मिले हैं.

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सारण से एक मौत की जानकारी दी गई है. यह व्यक्ति एम्स पटना में इलाजरत था. सारण के इस व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 55 हो गई है.सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच के सात डॉक्टरों और एक कर्मचारी को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दे दी गई है. एक 54 वर्षीय डॉक्टर को सांस लेने में तकलीफ है.

TAGGED:
Share This Article