झारखंड में कोरोना संक्रमण का चेन ब्रेक करने के लिए 22 से 29 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह: मुख्यमंत्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए 22 से 29 अप्रैल तक झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सभी आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेगी। भारत सरकार, राज्य सरकार और कुछ निजी चिह्नित कार्यालय खुले रहेंगे। कृषि खनन एवं निर्माण कार्य की गतिविधियां होती रहेगी। धार्मिक स्थल भी खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण अंकुश है।

हेमंत सोरेन ने मंगलवार को मुख्य सचिव और वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद राज्य के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यां को छोड़ कर अपने घर से बाहर ना निकलें, पांच से अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर एकत्रित होने पर रोक रहेगी। इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि लोग खुद भी इसका पालन करें और दूसरे को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें। सभी के सहयोग से ही यह सफल होगा, इसी उम्मीद से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। हेमंत सोरेन ने उम्मीद जतायी है कि सभी अपने परिवार और सहयोगियों के साथ सुरक्षित रहे, तभी राज्य सुरक्षित रहेगा।

Share This Article