सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पटना शहर के साथ साथ मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली जिलों में नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे अगले दो महीनो में कुल 21 नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे. अभी पटना में 12, बेगूसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन हैं. लेकिन नए स्टेशनों के खुलने के बाद राज्य में दिसंबर तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 38 तक हो जाएगी. राजधानी पटना के बाढ़, घोसवरी, बख्तियारपुर और पंडारक में नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे.
सीएनजी स्टेशन खोले जाने को लेकर चार कंपनियों के द्वारा अलग अलग जिलों में काम चल रहा है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इसको लेकर गेल, आइओसीएल, थिंक गैस, आइओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक भी कर ली है. सचिव ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने के काम में तेजी लाएं.
रोहतास, समस्तीपुर में तीन-तीन, जहानाबाद, भोजपुर, वैशाली व बेगूसराय में दो-दो, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, कैमूर और सारण में एक-एक सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. जाहिर है सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ेगी तो सीएनजी युक्त गाड़ियों की परेशानी कम होगी और स्टेशनों पर लम्बी कतारें भी नहीं लगेगी. हाल में ऑटो चालकों की ओर से भी परिवहन विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी कि स्टेशनों की संख्या कम होने से सीएनजी भरवाने में परेशानी हो रही है.