सूरत हादसे में 18 छात्रों सहित 20 ने गंवाई जान, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे थे बच्चे

City Post Live - Desk

सूरत हादसे में 18 छात्रों सहित 20 ने गंवाई जान, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे थे बच्चे

सिटी पोस्ट लाइवः गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉपलेक्स अंग्नि कांड में मरने वालों की संख्या अब 20 हो गयी है। मरने वालों में 18 छात्र हैं जो यहां ट्यूशन के लिए आया करते थे। जानकारी के मुताबिक अधिकतर छात्रों की मौत घबराहट में तीसरी और चौथी मंजिल से नीचे कूद जाने के कारण हुई। प्राथमिक तौर पर वायरिंग में शॉर्टसर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। इस हादसे पर सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा का कहना है, “सूरत में कल लगी आग में 20 लोगों की मौत हो गई हैऔर 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

“उन्होंने आगे कहा, “अभी के लिए सभी तरह की ट्यूशन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई है, आवश्यक अग्नि सुरक्षा जांच और अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र के बाद ही कक्षाएं संचालित की जा सकेंगी। कक्षाएं लेने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।“ताजा जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में कॉम्प्लेक्स बनाने वाले बिल्डर हर्षल वेकारिया, जिग्नेश और कोचिंग संचालक भार्गव भूटानी को आरोपी बनाया गया है। वहीं सूरत हादसे के गवाहों ने भी दावा किया है कि दमकलकर्मी देरी से पहुंचे थे।

Share This Article