सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के जानलेवा होने की वजह से लोग इसबार दहशत में हैं.इसबार डर की वजह से लोग घर से बाहर निकलने से परहेज करने लगे हैं.शादी व्याह और हर तरह के उत्सव समारोह टाल दिए गए हैं.डर का आलम ये है कि लोग विमानों और ट्रेनों से जाने से भी परहेज करने लगे हैं.पुणे- कोलकाता, चंडीगढ़ और मुम्बई से पटना आने वाले दर्जनों विमानों को भी शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. संक्रमण के खतरे की वजह से लोग हवाई सफर करने से परहेज कर रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट से रोजाना 96 विमानों की आवाजाही होती है.लेकिन कोरोना की वजह से विमान परिचालन पर भी असर पड़ रहा है. यात्रियों की संख्या कम होने से विमानों का रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को भी पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से 10 जोड़ी विमान रद्द किए गए थे. रद्द हुए विमानों में सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले विमान हैं. इसके साथ- साथ पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़ और मुम्बई से आने वाले विमानों को भी शुक्रवार को रद्द किया गया है.
कोरोना काल में लोग सफर करने से परहेज कर रहे हैं. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा तभी इस संक्रमण को रोक पाएंगे. यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ही विमानन कंपनियां अपने विमान की संख्या को लगातार कम कर रही रही हैं. बिहार में लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ाया गया है. ऐसे में कहीं न कहीं लॉकडाउन का असर अब एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों पर भी दिखने लगा है. विमान की संख्या लगातार घटती चली जा रही है. जिस तरह से यात्री लगातार कम हो रहे हैं उससे आने वाले समय में और भी विमानों में कमी हो सकती है. पटना एयरपोर्ट से रोजाना 96 विमानों की आवाजाही होती है. कुछ हफ्ते पहले से ही पटना से बाहर जाने वालों यात्री की संख्या में कमी हो रही थी और अब आने वाले यात्री भी कम हो रहे हैं.
बिहार में कोविड-19 संक्रमण से 77 और मरीजों की मौत हो जाने से शुक्रवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3670 हो गई. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 7,494 नये मामले सामने आये. हाल तक राज्य में एक दिन में 10,000 से अधिक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये जा रहे थे. राज्य के 40 जिलों में से सबसे अधिक प्रभावित पटना में कोविड-19 के 967 नये मामले सामने आये. जिले में अभी तक कोविड-19 के 1.32 लाख मामले सामने आये हैं.