बिहार के राजभवन के 20 कर्मचारी एक साथ निकले पॉजिटिव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से शायद ही कोई बच पायेगा.मुख्यमंत्री आवास के बाद राजभवन से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आ रही है.राज भवन की सुरक्षा और दुसरे  विभागों से जुड़े 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक साथ इतने कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है.जानकारी के मुताबिक संक्रमण के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि राजभवन के 15 सुरक्षाकर्मी पहले ही कोरोनावायरस चुके हैं राजभवन में कोरोना  का कहर जारी है. ऐसे में राजभवन में काम करने वाले स्टाफ अधिकारी करो ना कि वजह से दहशत में है.

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस ने बीजेपी मुख्यालय में भी दस्तक दी थी, जहां एक साथ 75 कार्यकर्ता और पदाधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं बुधवार को ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत उनकी पत्नी और मां भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं.बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 18 हजार के पार हो चुकी है.लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस बीमारी ने कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं.

कोरोना का संक्रमण पुलिस महकमे के अधिकारियों तक फैलना शुरू हो गया है. मंगलवार कोजांच में पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा शामिल हैं. जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है.दोनों को संक्रमित पाये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इन दोनों संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में रहे कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी तथा उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा.बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत की सूचना से डॉक्टर उबरे भी नहीं थे कि एक साथ फिर से 13 स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की खबर आ गई है. पीएमसीएच के ईएनटी और आई विभाग के तीन डॉक्टर, दो पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी विभाग का एक टेक्नीशियन, एक महिला सफाईकर्मी व पांच अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं.

Share This Article