सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार यहाँ रेलवे स्टेशन पर दो प्रवासियों की मौत हो गई है. इस घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर दो प्रवासियों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक मृतक बच्चा पश्चिम चंपारण के बेतिया का है. जबकि दूसरा कटिहार जिले की रहने वाली एक महिला है. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा पश्चिम चम्पारण के बेतिया इलाके का है. जिसकी उम्र सिर्फ 4 साल बताई जा रही है. इसकी पहचान मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है, जो मोहम्मद पिंटू का बेटा बताया जा रहा है.
मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. यह महिला कटिहार जिले की रहने वाली है. मृतक महिला की पहचान रबीना खातून के रूप में की गई है. यह महिला अहमदबाद से मधुबनी जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार थी. दोनों लोगों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. प्रशासन ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि रोज लाखों की तादाद में प्रवासी बिहार पहुँच रहे हैं.ट्रेन से उतरने के साथ अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है.