सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के एक डीएम समेत 2 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। वहीं एक आईएएस अफसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कटिहार के डीएम कवंल तनुज को स्थानांतरित किया गया है। 3 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें 2 जिलों के एसपी शामिल हैं।राज्यपाल के एडीसी राकेश कुमार दुबे को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है।
आईएएस अधिकारियो को तबादला करते हुए बिहार सरकार ने कटिहार डीएम कवंल तनुज को सूचना जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया है। वे अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार संवाद समिति के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं वित्त विभाग में अपर सचिव उदयन मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कटिहार का डीएम बनाया गया है। मुजफ्फरपुर के आयुक्त मनीष कुमार को दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईपीएस अधिकारियों की बात करें तो सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार को हटा दिया गया है। सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार को एसपी वितंतु बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं भोजपुर के एसपी हर किशोर राय को सीतामढ़ी का एसपी बनाया गया है।राज्यपाल के एडीसी राकेश कुमार दुबे को भोजपुर का नया एसपी बनाया गया है।इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।