सिटी पोस्ट लाइव : दो आईएएस अधिकारी और एक आईपीएस अधिकारी को बिहार सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है.सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक सचिव लघु जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. इनके पदस्थापन से अमृत लाल मीणा अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. संतोष कुमार मल्ल बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
आईपीएस अधिकारी दिनेश सिंह बिष्ट जो बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक हैं उन्हें अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल एंड एग्जामिनेशन के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शोभा अहोटकर को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद अगले आदेश तक बिहार परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद के पद पर पदस्थापित किया गया है.