18 ट्रेनी महिला आरक्षी को एएनएमएम अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानिए मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले के गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर धनावां गांव के समीप स्थित बिहार विशेष सशस्त्र बल-3 की 18 ट्रेनी महिला आरक्षी को आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के अधीक्षक डॉ.पीके अग्रवाल ने बताया कि बिहार विशेष सशस्त्र बल-3 की 18 ट्रेनी महिला आरक्षी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अब इनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार कल एक ट्रेनी महिला आरक्षी को ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया। आज सुबह पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसी घटना से आहत 18 ट्रेनी महिला आरक्षी तनाव में आ गई। जिससे उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। शुरुआत में 5 से 6 महिला आरक्षी को अस्पताल लाया गया। धीरे-धीरे इनकी संख्या 18 पहुंच गई। सभी महिला आरक्षी की स्थिति अब खतरे से बाहर है। चिकित्सक लगातार उनका इलाज कर रहे हैं। बेहतर इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। सभी का इलाज आईसीयू वार्ड में किया जा रहा है।

Share This Article