गणतंत्र दिवस पर बिहार के 18 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 2 जवानों को राष्ट्रपति देंगे पुलिस पदक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 18 पुलिसकर्मी इस गणतंत्र दिवस सम्मानित होने जा रहे हैं. इनमें से 5 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें विशिष्‍ट सेवा के लिए 2 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा मेधावी सेवा के लिए 11 जवानों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. बता दें केंद्र सरकार ने पुलिस पदक की घोषणा कर दी है. विभिन्न वर्गों में बिहार के 18 पुलिसकर्मी पुलिस पद के लिए चयनित किए गए हैं.

गौरतलब है कि पुलिस पदक की घोषणा होने से बिहार पुलिसकर्मी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ऐसे सम्मान से न सिर्फ बिहार का बल्कि बिहार पुलिस का मान बढ़ता है. जाहिर है इससे पहले तीन पुलिसकर्मियों का चयन केंद्रीय गृह मंत्री मेडल के लिए किया गया था. इनमें पुलिस अकादमी, राजगीर के हवलदार भोगेंद्र मिश्र और सीटीसी, नाथनगर के कांस्टेबल अनुरंजन कुमार व कांस्टेबल विपिन कुमार सिंह शामिल हैं.

Share This Article