नीतीश कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, 19 फरवरी से 24 मार्च तक विधानमंडल सत्र

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है।बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू करने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया है। 19 फरवरी से 24 मार्च तक बिहार विधानमंडल का सत्र चलेगा।

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों का ड्रेस जीविका दीदी सिलेंगी। जीविका दीदी की तरफ से तैयार किए गए ड्रेस की खरीद करने का फैसला लिया गया है। पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स जीविका दीदी की तरफ से सिले गए ड्रेस पहनेंगे।

कैबिनेट ने आतंकवादी और नक्सलवादी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख का अनुदान देने का फैसला किया है।यह अनुदान राशि किस्तों में दी जाएगी। सरकार 50 फ़ीसदी राशि परिजनों के सेविंग अकाउंट में सीधे जमा करेगी जबकि बाकी की राशि परिजनों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

Share This Article