पहली बार देखने को मिला गोल्ड मास्क कीमत 75 हजार से शुरू है। 22 कैरेट गोल्ड से बना.

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE – मास्क तो अनेको देखे होंगे आप लेकिन हम आपको ऐसा मास्क के बारे में बताएंगे जो काफी चर्चा में है .  पटना के ज्ञान भवन में 3 दिनों के लिए ज्वेलरी  बाज़ार लगाया  गाया गया है।  इसमें देश के हर राज्य से अलग-अलग कारोबारी ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं। लेकिन, शादी के इस सीजन में महिलाओं के लिए एक नया गहना चर्चा में है।  वो है सोने का मास्क। इसकी बुकिंग तो अब तक 3 ही हुई है। लेकिन आयोजकों के मुताबिक इसकी चर्चा सबसे ज्यादा है। आने वाले समय में यह काफी ट्रेंड करने वाला है। अब शादियों में सबसे ज्यादा दिखने वाला गहना यही है।

 

गोल्ड मास्क को लेकर आए एसएल गोल्ड के जयंत सोनी ने बताया कि हमने खुद इस मास्क को सोने की मोतियों के धागे से बांधकर बनाया है। इसकी कीमत 75 हजार से शुरू है। 22 कैरेट गोल्ड से बना इस मास्क में पैराशूट के धागे का इस्तेमाल किया गया है।

 

ऑल इंडिया ज्वेलरी फेडरेशन के प्रेसिडेंट अशोक वर्मा ने बताया कि जितने भी लोग हैंड मेड ज्वेलरी बनाते हैं। उन्हें अपनी ज्वेलरी को दिखाने के लिए मार्केट नहीं मिलता है। इस एग्जीबिशन के जरिए नया मार्केट मिला है। यहां ज्वेलरी कारोबारी हैंडमेड ज्वेलरी बनाकर लोगों दिखा रहे हैं। इसके साथ ही ज्वेलरी इंडस्ट्री सेटअप करा रहे हैं, जिससे बिहार के कारोबारी को बाहर से खरीदारी नहीं करनी पड़े।
Share This Article