CITY POST – औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत. के बाद बुधवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने मदनपुर थाना क्षेत्र शिवगंज-रफीगंज पथ के भवानी ईंट भठा के सामने सड़क जाम कर दिया। जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।
इसके बाद प्रखंड कार्यालय मदनपुर के कर्मी पहुंचे और परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत मिलने वाले 20000 का चेक उपलब्ध कराया। जबकि ईट भट्ठा के संचालक ने एक लाख रुपया मुआवजा देने की बात कही। जिसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया।
मंगलवार की शाम मदनपुर थाना क्षेत्र के वार भुइयां बिगहा निवासी 19 वर्षीय छोटू भुइयां भवानी ईट भट्ठा के ईंट लदे ट्रैक्टर पर मजदूरी करने औरंगाबाद जा रहा था। जाने के क्रम में मुफस्सिल थाना के समीप ट्रैक्टर से गिर गया। जिससे मजदूर की मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर राजद नेता सह जिला पार्षद शंकर यादवेंदु मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मुआवजे की मांग की।
मृतक युवक वार भुइयां टोला के समीप भवानी ईट भट्टा पर काम करता था। मुआवजे की मांग को लेकर शिवगंज-रफीगंज पथ को भवानी ईट भट्ठा के सामने परिजनों ने जाम कर प्रदर्शन किया और आवागमन को प्रभावित किया। घटना की सूचना मिलने पर राजद नेता सह जिला पार्षद शंकर यादवेंदु मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मुआवजे की मांग की।