BSEB इंटर की परीक्षा में पकड़े गए अब तक 16 फर्जी अभ्यर्थी, किये गए गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में BSEB इंटर की परीक्षा जारी है. इसी बीच फर्जी अभ्यर्थियों के पकड़े जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. वहीं बात करें भागलपुर जिले की तो भागलपुर में अब तक करीब 16 अभ्यर्थी फर्जी पकड़े गए हैं. ये छात्र दुसरे के बदले परीक्षा देने के लिए बैठे थे. लेकिन परीक्षा केंद्र पर वे पकड़े गए और पुलिस ने उन सभी को अपने गिरफ्त में ले लिया है.

ये सभी फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर हस्ताक्षर करने के दौरान पकड़े गए हैं. वहीं जब इनसे किसी और विद्यार्थी के बदले परीक्षा में बैठने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका कारण बेरोजगारी बताया गया. जानकारी के मुताबिक, फर्जी अभ्यर्थियों का कहना था कि, वे एक पेपर के लिए करीब आठ या दस हजार रुपये लेते हैं.

खबर की माने तो, इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को दी गयी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि ताड़ड़ कॉलेज और ए.के गोपालन कॉलेज, सुल्तानगंज दोनों कॉलेज की मान्यता को रद्द करने के लिए वो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र लिखेंगे.

Share This Article