बाढ़ नगर परिषद का 151वां स्थापना दिवस, स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने किया विरोध

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ नगर परिषद का कल 151वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजीव कुमार चुन्ना, सभी वार्ड पार्षद एवं समस्त नगर परिषद के अधिकारी तथा कर्मचारी मिलकर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं. इस समारोह के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. नगर परिषद के भवन की दीवारों पर मधुबनी के पेंटिंग द्वारा अनेक प्रकार की कलाकृति बनाई गई है जो नगर की शांति, स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण का प्रतीक हैं।

वहीं स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटनकर्ता बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद एवं अध्यक्षता मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह कर रहे हैं। साथ ही साथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ” ज्ञानू” और विधान परिषद के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा, नीरज कुमार एवं संजय सिंह है। इस गौरवशाली अवसर पर नगर विकास हेतु कई जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन लोकार्पण शिलान्यास होना निर्धारित हैं ।

लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने न केवल खुद को अलग कर लिया है बल्कि इस कार्यक्रम का विरोध भी किया है. बाढ़ से भाजपा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि नगर परिषद के घोटाले को छिपाने के लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं. बाढ़ में राजद को मजबूत करने की कवायद है और जनता की गाढ़ी कमाई की राशि से हजार लोगों को भोजन करवाना गलत बात है.

बता दें कुछ दिनों पहले ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू  ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि बिहार में बीजेपी नेतृत्व विहीन है. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के ज्यादातर मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.  ज्ञानू ने कहा कि मंत्रियों की बात अधिकारी भी नहीं सुनते हैं, जिन मंत्रियों की बात अधिकारी सुनते हैं वो मंत्री फाइल अपने घर पर मंगवा कर रख लेते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी में जातिवादी व्यवस्था हावी हो रही है. सवर्ण समाज  बीजेपी से नाखुश है और यही हाल रहा तो 2024 में परिणाम बुरे होंगे.

बाढ़ से मनीष प्रियदर्शी की रिपोर्ट

Share This Article