Corona Update : बिहार में कोरोना के 1502 नए मामले, पटना में सबसे अधिक 452

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर सरकार की सारी व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है.अस्पतालों में जगह कम पड़ गया है. मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. जिला के सदर हॉस्पिटल में भी जगह नहीं बचा है. संक्रमण का आलम ये है कि कौन कहां कब संक्रमित हो जाए पता नहीं. इसलिए सरकार लगातर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है. लेकिन रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए आम लोगों को सड़क पर निकलना मजबूरी है. बता दे स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संक्रमित मरीजों का ताजा आंकड़ा जारी किया है. ये आंकड़े पिछले दो दिनों के हैं. पहला 20 जुलाई का है, जिसके मुताबिक 730 नए मरीज मिले हैं. वहीं 21 जुलाई को 772 नए मरीज सामने आये हैं. इसे मिलकर बिहार में नए मरीजों की संख्या 1502 हो जाती है. वहीं पूरे बिहार की बात की जाए तो अबतक कुल 30066 मरीज हो चुके हैं. संक्रम का फैलाव इतनी तेजी से हो रहा है कि उसे संभालने में अस्पताल से लेकर शासन प्रशासन हांफ रही है.

देखिए लिस्ट :  

Share This Article