सिटी पोस्ट लाइव : गया जिला के रामपुर गांव में मौसम की बेरुखी के कारण व अचानक बारिश के होने कारण 150 भेड़ों कि मौत हो गई है। सभी भेड़ रोज की तरह आज भी खुले में थे। अचानक बारिश होने लगी और पानी चपेट में आ गये। इस घटना के बाद से रामपुर गांव के भेड़ पालकों के बीच में काफी दुख का माहौल बना है। अब इन भेड़ों के पालकों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं बुनकर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाल ने बताया कि इन लोगों का भेड़ों से ही जीविकोपार्जन होता था।
लेकिन इस तरह कि घटना से अब मृत भेड़ों के मालिकों की रोजी रोटी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि हमलोग कई बार सरकार से पशु शेड की मांग कर चुके हैं. लेकिन सरकार की तरफ से हम लोगों को शेड मुहैया नहीं कराई गई। अगर दिया होता तो शायद इतनी संख्या में भेड़ों की मौत नहीं होती। बुनकर संघ अध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि अब हमलोग सरकार से उचित मुवावजे की मांग कर रहे है।
क्योंकि घटना में विमल पाल का 25 भेड़, महेंद्र पाल का भेड़ आदित पाल का 30 भेड़ बिनोध पाल का 50 भेड़ और पहलाद भगत का 10 भेड़ की मौत हो गई है। जिसमें सभी से मिलाकर लगभग 5 से 6 लाख की क्षति हुई है। जिसका हम गरीब पाल लोग उचित मुआवजा की मांग करते हैं।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट