कोरोना संक्रमित के 15 नये मरीज मिलें, संख्या बढ़कर 82 हुई

City Post Live

कोरोना संक्रमित के 15 नये मरीज मिलें, संख्या बढ़कर 82 हुई

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड  में आज 15 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 67 से बढ़कर 82 पहुंच गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से आज तीन नये मरीज मिले, जबकि लोवाडीह से 2 और पिस्का मोड़ से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बताया गया है कि एक संक्रमित सदर अस्पताल का कर्मचारी है। देर शाम राजधानी रांची के अन्य इलाकों से 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।जबकि दो मरीज गढ़वा मिले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिस्का मोड़ से मिली एक संक्रमित मरीज सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स है जो पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव महिला के प्रसव में मौजूद थी।  जबकि लोवाडीह से कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। इस दौरान पंजाबी भवन में रहने वाले एक युवक के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। वह युवक लगातार गुरुनानक स्कूल स्थित कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहा था। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रशासन की ओर से राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी स्थित कंटेनमेंट एरिया में सहायता कार्यचलाया जा रहा था।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब तक राँची में 55,बोकारो में 10,हजारीबाग में 3,सिमडेगा में 2,धनबाद में 2,कोडरमा में 1,गिरिडीह में 1,देवघर में 2,गढ़वा में 1 और पलामू जिले में 3 कोरोना वायरस प्रभावित मरीज है। वहीँ झारखण्ड में अब तक तीन मौत हो चुकी है जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत हुई है। राहत की बात यह है की अब तक पूरे  राज्य से 13 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौट चुके है। कोरोना योद्धाओं के प्रयासों का नतीजा है कि हम लगातार लोगों को ठीक करने में सक्षम है।

Share This Article