सिटी पोस्ट लाइव : नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जेतसारी गांव निवासी राजेश कुमार के 14 वर्षिय पुत्री निशु कुमारी की मौत सोमवार की सुबह छज्जा पर से गिरने से गला में दुपट्टा फंस जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया। बताया जाता है की निशु कुमारी सोमवार की सुबह छज्जा पर से आलु निकालने गई थी उतरने के दौरान पैर फिसल कर गिर जाने से बास के सीढ़ी में गला का डुप्टा फंस जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा फोन कर गोविंदपुर थाना को दिया गया सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज कर जायजा लिया तथा शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक निशु कुमारी की मां सावो देवी ने बताई की हमलोग सुबह में खेत में काम करने चले गए थे और मेरी बेटी निशु कुमारी घर में खाना बना रही थी । और खाना बनाने के लिए छज्जा पर रखे आलु निकालने बांस के सिढ़ी के सहारे छज्जा पर आलु निकालने चढ़ी उतरने के दौरान पैर फिसल कर गिर गई और डुप्टा गला में फंस गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।
बेटी की अचानक मौत हो जाने से मां सावो देवी तथा पिता राजेश कुमार एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर मौजूद एएसआई संतोष कुमार पासवान ने बताया कि घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद एएसआई संतोष कुमार पासवान ने बताया की प्रथम दृष्टया से प्रतित होता है की युवती का मौत फांसी लगाकर आत्मा हत्या की है। साथ ही उन्होंने बताया की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कीया जा सकता है।
नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट