सिटी पोस्ट लाइव : गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के फुलेलडीह गांव में करमा पूजा के अवशेष सामग्री नदी में विसर्जन करने के क्रम में एक 14 वर्षीय बच्चे नितीश कुमार पिता संजय पासवान के डूबने से मौत हो गई। इस संबंध मृतक के परिजन विनय कुमार ने बताया कि शनिवार को करमा पर्व किया गया था अवशेष को नदी में डूब आने से 14 वर्षीय नीतीश कुमार के डूबने से मौत हो गई । चल आ रही परंपरा के अनुसार बहने अपने भाई के लम्बी दीर्घायु की कामना को लेकर यह करमा व्रत करते है। करमा पूजा विधि विधान से पुजा अर्चना की थी।
वहीं सुबह करीब 6 बजे नितीश मुहल्ले के अन्य बच्चे के साथ करमा पूजा की सामग्री को दानरो नदी में विसर्जन के बाद स्नान करने दौरान मौते हो गई। किसी प्रकार परिजनों को इस घटना की जानकारी दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन नदी में पहुंच कर बच्चे को नदी से निकाले के बाद इमामगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहां डॉक्टरों बच्चे को मृत घोषित कर दिया। नितीश कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल काफी गमगीन हो गया।