पटना के DM ऑफिस में 14 कोरोना पॉजिटिव, EOU का इंस्पेक्टर भी संक्रमित.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के दफ्तर के बाद अब पटना डीएम के दफ्तर में कोरोना ने इंट्री मार दी है. पटना के डीएम के गोपनीय शाखा और अन्य विभागों के 14 कर्माचीर कोरोना संक्रमित हो गए हैं.खबर के मुताबिक सोमवार को एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से हुई जांच में डीएम कुमार रवि के गोपनीय शाखा और अन्य विभाग के 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें गोपनीय शाखा और अन्य विभागों नौ कर्मी, पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. बताया जाता है कि संक्रमितों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

पटना डीएम कुमार रिव के 70 कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की एंटीजेन टेस्ट करायी गई है. इनसे 14 कोरोना संक्रमित निकले हैं और बाकि अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है.सबसे खास बात है कि गोपनीय शाखा के संक्रमित कर्मियों में से अधिकांश में कोरोना वायरस के कई लक्षण नहीं हैं.कोरोना का संक्रमण अब आर्थिक अपराध इकाई तक पहुंच गया है. इओयू का एक इंस्पेक्ट भी कोरोना की जद में आ गए हैं. इंस्पेक्टर किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्हें होम क्वारेंटाइन करके संक्रमण की चेन की जानकारी जुटाई जा रही है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार एकबार फिर से पुरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है.आज अधिकारियों के साथ होनेवाली समीक्षा बैठक में फैसला हो सकता है.गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो चूका है.रोज हजारों नए मरीज सामने आ रहे हैं.अगर यहीं रफ़्तार रहा तो अगले एक महीने में अस्पतालों में जगह कम पड़ जायेगें.वैसे अभी से ही अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है.कल ही पटना एम्स में गृह विभाग के एक पूर्व अंडर सेक्रेटरी ने ईलाज नहीं होने की वजह से अस्पताल परिसर में दम तोड़ दिया था.

TAGGED:
Share This Article