सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना बेलगाम हो चूका है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी पहले कोरोना अपडेट के अनुसार 138 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7178 पहुंच गया है. आज भी प्रदेश में कोरोना से पांच मरीजों के मरने की पुष्टि हुई है. अब तक बिहार में कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार मृतक 5 संक्रमित मरीजों में 2 की मौत 6 जून को ही हो गयी थी. इनमें सारण का मृतक महाराष्ट्र से और पश्चिमी चंपारण का मृतक केरल से हाल ही में लौटा था. जबकि दरभंगा और नालन्दा निवासी दो संक्रमितों की मौत 17 जून को हो गयी. उन्होंने बताया कि 18 जून को गया निवासी 63 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी.राज्य में गुरुवार को दो अपडेट सामने आये थे जिसमें 100 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
गौरतलब है कि गुरुवार को भी एक साथ एक दिन में कुछ ही घंटों के अंतराल पर राज्य में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी.लगातार हो रही मौतों से लोग दहशत में हैं. पहले सप्ताह में एक दो मरीजों की मौत की खबर आती थी. लेकिन अब तो एक दिन में 6 मरीजों की मौत होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित होनेवाले ज्यादातर लोग प्रवासी हैं या बिहार के बाहर से आये हैं. मरनेवाले ज्यादातर मरीज दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे.ज्यादा मौतें वैसे कोरोना मरीजों की हो रही है जो किडनी, ह्रदय रोग या फिर दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे.