सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना पूरे राज्य में विकराल रूप धारण कर चुका है. लगातार बढ़ते मामलों के साथ मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. जो लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद घर पर ही आइसोलेट होकर ईलाज कर अपने आप को ठीक कर रहे हैं, उनकी जान तो बच जा रही है. लेकिन जिन लोगों की हालत ज्यादा ख़राब हो रही और वो हॉस्पिटल में भर्ती होने जा रहे हैं, उनके बहुत कम लोग ही स्वस्थ्य हो पा रहे हैं. इसका कारण कोरोना वायरस के खतरनाक रूप को दिया जा रहा है. जो 24 से 48 घंटे में फेफड़ों को खा जा रहे हैं. वायरस इतनी खतरनाक है कि जहां पहले एक मस्क से काम चल जा रहा था, वहीं अब या तो N95 मास्क की जरुरत या दो मास्क लगाना पड़ रहगा है.
यही वजह है कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 13789 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 82 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या की बात करें तो ये बढ़कर 1,08,202 हो गई है. शनिवार को राजधानी पटना में सबसे अधिक 3,024 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में 10,905 लोगों ने चौबीस घंटे में कोरोना को मात दी है. रिकवरी रेट घटकर 77.10 पर पहुंच गया है. जाहिर है कोरोना आने वाले 15 से 20 दिनों के भीतर अपने पीक पॉइंट पर रहेगा, मतलब लोगों इन दिनों संक्रमण दर और बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में दो तीन चीजों का ख्याल रखना सबसे जरुरी है. अपने हाथों को हमेशा साफ़ रखें. मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ताकि आपको कम से कम खतरा हो.