बिहार में निकली शिक्षकों के 13,634 पदों पर बंपर भर्तियां, ग्रेजुएट जल्द से जल्द करें अप्लाई
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. खासतौर पर उनके लिए जो शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं. एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा 13,634 पदों के लिए आवेदन माँगा गया है. ये भर्तियां बेसिक ट्यूशन टीचर (बीटीटी), ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक (बीईसी) और जिला शिक्षा नियंत्रक (डीईसी) के पदों के लिए होनी हैं. इसके लिए 18 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन किये जा सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार कुल पद- 13,634 हैं. बेसिक ट्यूशन टीचर- 13,222 पद, ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक- 383 पद, जिला शिक्षा नियंत्रक- 29 पद हैं.ईन पदों के लिए अहर्ता तय है.बेसिक ट्यूशन टीचर के पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. बीएड/बीटीसी/बीपीएड/डीएड/जेबीटी/एनटीटी/पीटीटी कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक के पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीएड/बीटीसी/ बीपीएड/डीएड/जेबीटी/एनटीटी/पीटीटी की डिग्री होनी चाहिए.जिला शिक्षा नियंत्रक के पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. एमएड/एमए (एजुकेशन)/एमफिल और पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन करनेवालों को अपनी उम्र का ध्यान भी रखना पड़ेगा.बेसिक ट्यूशन टीचर की आयु सीमा 21 से 45 साल, ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक- 22 से 45 साल, जिला शिक्षा नियंत्रक- 24 से 45 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी. सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.सबसे ख़ास बात क्या होगी सैलरी.चयनित सफल उम्मीदवारों को 10500-26200 रुपए की सैलरी हर महीने दी जाएगी. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.erdo.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.