City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कैबिनेट में 14 एजेंडों पर मुहर, जिला और अनुमंडल अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त भोजन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं।

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब जिला और अनुमंडल अस्पतालों में सरकार मरीजों को मुफ्त भोजन करवाएगी। सरकार की तरफ से मरीजों के लिए शुद्ध और पौष्टिक भोजन मरीजों को मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। इन अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई चलेगी। यानि खाने की कमान उनके हाथों में होगी । वे शुद्ध भोजन मरीजों को खिलाएंगी।

सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कुल 3883 पद स्वीकृत किए हैं। कैबिनेट ने क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए इन पदों को स्वीकृत करने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने पटना के शहरी इलाके में डीजल ऑटो के परिचालन को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब 30 सितंबर 2021 तक पटना शहरी क्षेत्र में डीजल का ऑटो चलता रहेगा। इस पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.