सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का रिकार्ड टूट गया है। संक्रमण के मामलों के पिछले सारे रिकार्ड धवस्त हो गये हैं और एक नया रिकार्ड बना है। बिहार में कोरोना के आज एकसाथ 1266 मरीज मिले हैं और इससे पहले एक दिन में इतनी बड़ी तादाद में मरीज सामने नहीं आए थे ये कोरोना का नया रिर्काड है। पटना में स्थिति विस्फोटक हो चली है। अकेले पटना से आज 177 नये मरीज मिले हैं। नये मरीजों के मिलने के बाद बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16 हजार 305 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1266 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16305हो गई है. विभाग ने बताया कि राज्य के सभी जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं. पटना में एक बार फिर से कोरोना के सबसे ज्यादा के सामने आए हैं. पटना में कुल 170 नए केस पाए गए हैं जबकि नालंदा जिले में 78, सिवान में 98 और मुजफ्फरपुर में 72 नए पॉजिटिव पाए गए हैं.